शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump plays Golf with Abe in Japan
Written By
Last Updated :कावागोए , रविवार, 5 नवंबर 2017 (14:04 IST)

जापान पहुंचे ट्रंप, आबे के साथ खेला गोल्फ

जापान पहुंचे ट्रंप, आबे के साथ खेला गोल्फ - Donald Trump plays Golf with Abe in Japan
कावागोए। गोल्फ के शौकीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया पर एक उच्च स्तरीय राजनयिक शिखर सम्मेलन से पहले रविवार को गोल्फ खेला।
 
लंच के बाद यह जोड़ी गोल्फ किट के साथ कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में एक राउंड के लिए उतरे। जहां पर तोक्यो 2020 ओलंपिक के दौरान मैच का आयोजन किया जाएगा। वे दुनिया के एक शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी हिदेकी मत्सुयामा के साथ खेल रहे हैं। ट्रंप ने इस महान खिलाड़ी की उनके कौशल के लिए जमकर प्रशंसा की है।
 
एयर फोर्स वन में ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, 'वह जापान के इतिहास में सबसे बड़ा खिलाड़ी है। संभवत: उनके सबसे बड़े सेलिब्रिटी वास्तव में एक महान खिलाड़ी, एक महान एथलीट।' फरवरी में आबे ने जब अमेरिका का दौरा किया था तब ट्रंप और आबे ने गोल्फ खेला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वियतनाम में डैमरी तूफान का कहर, 27 की मौत