• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump asia tour
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (10:05 IST)

एशिया यात्रा पर ट्रंप, व्हाइट हाउस बोला- उत्तर कोरिया आतंकवाद का प्रायोजक

एशिया यात्रा पर ट्रंप, व्हाइट हाउस बोला- उत्तर कोरिया आतंकवाद का प्रायोजक - Donald Trump asia tour
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पांच देशों की एशिया यात्रा के आज से शुरू होने के साथ ही अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित करने पर विचार किया जा रहा है।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका के पास उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित करने का विकल्प है, इस पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैक्मास्टर ने व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस विकल्प पर विचार चल रहा है।' उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति का मंत्रिमंडल उत्तर कोरिया पर संपूर्ण रणनीति के तौर पर इस पर विचार कर रहा है।
 
मैक्मास्टर उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या को लेकर उत्तर कोरिया की सरकार पर बरसे।
 
उन्होंने कहा, 'जो सरकार नर्व एजेंट का इस्तेमाल कर एक सार्वजनिक हवाईअड्डे पर किसी की हत्या कराती हो और जो निरंकुश नेता इस तरीके से अपने भाई की हत्या कराता हो, यह स्पष्ट तौर पर आतंकवाद का कृत्य है। इस पर विचार चल रहा है और मुझे लगता है कि आप इसके बारे में जल्द ही कुछ और सुनेंगे।'
 
अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की पहली एशिया यात्रा का मकसद ‘‘पुराने संबधों को मजबूत करना’’ और ‘‘नए संबंधों को आगे बढ़ाना’’ है।
 
ट्रंप 12 दिन की एशिया यात्रा के लिए आज व्हाइट हाउस से रवाना हुए। इस दौरान वह जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपीन जाएंगे। यह अब तक की ट्रंप की ना केवल सबसे लंबी विदेश यात्रा है बल्कि लगभग तीन दशक में किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे लंबी एशिया यात्रा भी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रेलयात्रियों के लिए खुशखबर, अब आईआरसीटीसी पर बुक होंगे छह से ज्यादा टिकट