गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, ISIS, Alert, Terrorism
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (23:52 IST)

आईएसआईएस को ट्रंप की चेतावनी, हर हमले की भारी कीमत चुकानी होगी

आईएसआईएस को ट्रंप की चेतावनी, हर हमले की भारी कीमत चुकानी होगी - Donald Trump, ISIS, Alert, Terrorism
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि आईएसआईएस अमेरिका पर होने वाले हर हमले की भारी कीमत चुकाएगा। न्यूयॉर्क में 9/11 हमले के बाद कुछ दिन पहले हुए सबसे घातक हमले में आठ लोगों के मारे जाने के बाद उनका यह बयान आया है।
 
दरअसल, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि 31 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में हुए हमले को उसकी ओर से उजबेक प्रवासी ने अंजाम दिया, जिसे अमेरिका में ही कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया गया था।
 
ट्रंप ने एशिया की अपनी पहली यात्रा के लिए एयरफोर्स वन पर सवार होने से पहले कहा कि सैनिकों ने पिछले दो दिनों में आईएसआईएस पर कहीं ज्यादा जोरदार हमला किया है। उन लोगों को हम पर हर हमले के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। ट्रंप ने विमान में सवार होने से ठीक पहले आईएसआईएस के खिलाफ सख्त संदेश दिया। एशिया की यात्रा में उनका पहला पड़ाव हवाई होगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मूसलाधार बारिश से चेन्नई और आसपास के जिले बुरी तरह प्रभावित