सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Husband chopped wife's fingers
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2019 (12:33 IST)

खौफनाक, पत्नी ग्रेजुएट न हो जाए, पति ने काट दी अंगुलियां

खौफनाक, पत्नी ग्रेजुएट न हो जाए, पति ने काट दी अंगुलियां - Husband chopped wife's fingers
क्‍या कोई अपनी पत्‍नी से इतनी ईर्ष्‍या कर सकता है कि उसके ग्रेजुएशन को रोकने के लिए उसकी अंगुलियां ही काट दे। लेकिन जी हां, यह सच है। बांग्‍लादेश में एक रुढ़िवादी और ईर्ष्यालु पति ने अपनी पत्‍नी की उच्‍च शिक्षा रोकने के लिए धमकी के बाद उसकी पांचों अंगुलियां ही काट दी और अब हवालात में है।

खबरों के मुताबिक, सऊदी अरब में काम करने वाले आठवीं पास रफीकुल इस्लाम ने अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा हासिल करने से रोकने के लिए उसकी अंगुलियां ही काट दीं। इससे पहले रफीकुल ने अपनी पत्‍नी को पढ़ाई नहीं रोकने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, बावजूद इसके उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी।

असल में रफीकुल की पत्नी ने बिना उसकी मंजूरी लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू कर दी थी और इसी से वह उससे बेहद खफा था। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए वह अपनी पत्‍नी के पास ढाका पहुंचा और उसे सरप्राइज देने के बहाने उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर हाथ की पांचों अंगुलियां काट दीं।

इतना ही नहीं बाद में रफीकुल के एक रिश्‍तेदार ने कटी हुई अंगुलियां उठाकर कूडेदान में डाल दीं, ताकि कोई डॉक्टर उन्हें जोड़ न पाए। पीड़ित महिला के पति रफीकुल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और इस अपराध के लिए मानवाधिकार संगठनों ने उसे उम्रकैद की सजा देने की मांग की है।
सांकेतिक फोटो