खुशखबर, लगातार छठे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में भाव
आज लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम आदमी के लिए बड़ी राहत दी है। पिछले 6 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 1.82 रुपए लीटर सस्ता हो गया है और डीजल के दाम 80 पैसे लीटर घट गए हैं।
मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के भाव में 25 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की गिरावट रही। देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 12-13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 71.18 रुपए, 76.79 रुपए, 73.25 रुपए और 73.88 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं, वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 65.86 रुपए, 69 रुपए, 67.61 रुपए और 69.61 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
इसके पहले कल यानी सोमवार को देश में पेट्रोल जहां 30 पैसे सस्ता हुआ था, वहीं डीजल के दाम में 13 पैसे की कटौती हुई थी। दिल्ली में पेट्रोल 71.43 रुपए लीटर मिल रहा था, वहीं डीजल का दाम 65.98 रुपए लीटर रहा। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.04 रुपए लीटर रही, तो वहीं डीजल के दाम 69.13 रुपए लीटर रहे। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.14 रुपए लीटर रही, जबकि डीजल 69.74 रुपए लीटर रहा। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 73.50 रुपए लीटर रहा, जबकि डीजल 67.73 रुपए लीटर बिका।