मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Increase in fuel price of aircraft
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (17:51 IST)

विमान ईंधन की कीमत में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि, पेट्रोल अब भी डीजल से सस्ता

fuel price of aircraft। विमान ईंधन की कीमत में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि, अब भी पेट्रोल डीजल से सस्ता - Increase in fuel price of aircraft
नई दिल्ली। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतें शुक्रवार को 8.15 प्रतिशत बढ़ गईं। यह वृद्धि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने के चलते की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में एटीएफ की कीमत 8.15 प्रतिशत यानी 4,734.15 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 62,795.12 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई।
 
एटीएफ की कीमत में यह पिछले 4 महीनों में पहली वृद्धि है। इस बढ़ोतरी के चलते एटीएफ की कीमत इस साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। एटीएफ की कीमतें हर माह की पहली तारीख को पिछले महीने के कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के औसत के आधार पर संशोधित की जाती हैं।
 
फरवरी में एटीएफ की कीमतें अपरिवर्तित रही थीं। उससे पहले जनवरी में इसकी कीमत 14.7 प्रतिशत यानी 9,990 रुपए प्रति किलोलीटर और दिसंबर में 10.9 प्रतिशत यानी 8,327.83 रुपए प्रति किलोलीटर घटी थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 67.12 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे में तुलना करने पर एटीएफ की कीमत 62,795.12 रुपए प्रति किलोलीटर है, जो 62.79 रुपए प्रति लीटर बैठती है।
 
एटीएफ की कीमत दिल्ली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बाहर बेचे जाने वाले मिट्टी के तेल (केरोसिन) की कीमत 64.46 रुपए प्रति लीटर से भी कम है। (भाषा)