शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air lines can increase fare
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018 (11:44 IST)

महंगा हो सकता है हवाई सफर, बढ़े विमान ईंधन के दाम

महंगा हो सकता है हवाई सफर, बढ़े विमान ईंधन के दाम - air lines can increase fare
नई दिल्ली। देश में विमान ईंधन के दाम 01 अक्टूबर से 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 57 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।
 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, 01 अक्टूबर से दिल्ली में विमान ईंधन 74,667 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। यह जनवरी 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। इस साल सितम्बर में यह 69,461 रुपए प्रति किलोलीटर था। इस प्रकार इसके दाम 7.49 प्रतिशत बढ़े हैं।
 
विमान ईंधन के कीमतों की मासिक समीक्षा की जाती है और उसके अनुरूप हर महीने की पहली तारीख से नई कीमत लागू होती है। यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन महंगा हुआ है।
 
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सोमवार को विमान सेवा कंपनियों के शेयर पौने पांच प्रतिशत तक टूट गए। पहले से नकदी की किल्लत में चल रही और वर्ष की पहली दो तिमाहियों में 2,350 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठा चुकी जेट एयरवेज के शेयर 4.74 प्रतिशत टूट गए।
 
देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के शेयर 3.96 प्रतिशत और किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के शेयर 2.16 प्रतिशत लुढ़क गए। एयरलाइंस का 35 से 40 प्रतिशत खर्च विमान ईंधन के मद में होता है।
 
कोलकाता में विमान ईंधन के दाम 01 अक्टूबर से 6.77 प्रतिशत बढ़कर 79,736 रुपए, मुंबई में 7.25 प्रतिशत बढ़कर 74,177 रुपए और चेन्नई में 7.40 प्रतिशत बढ़कर 75,521 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गए। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
वॉयलिन वादक बाला भास्कर का निधन, हादसे में हुए थे घायल