रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tata Sky DTH
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018 (10:57 IST)

टाटा स्काई ने बंद किया कुछ चैनलों का प्रसारण, लोग नाराज

टाटा स्काई ने बंद किया कुछ चैनलों का प्रसारण, लोग नाराज - Tata Sky DTH
टाटा स्काई ने सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे नेटवर्क के सभी चैनलों को बंद कर दिया है। इससे टाटा स्काई के ग्राहकों में केबीसी प्रोग्राम ना देख पाने का गुस्सा भड़क रहा है।
 
टाटा स्काई ने कहा था कि अगले महीने से सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे के चैनल नहीं दिखाए जाएंगे। पर आज अचानक ही टाटा स्काई ने इन चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया। टाटा स्काय के इस कदम से लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
 
टाटा स्काई का सोनी जैसे अनेक कई चैनलों से करार है। पर कुछ दिन पहले से ही चैनल प्रसारण के बजाए, उपयोगकर्ताओं को उनके टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देने के लिए एक संदेश प्रदर्शित किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की थी कि मिस कॉल सेवा भी काम नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने संभाला मैदान, सभी संभागों में जाएंगे, चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा