इसराइली सेना हमास के अंडरग्राउंड टनल नेटवर्क से कैसे निपटेगी, गाजा की सीमा पर 3 लाख सैनिक तैनात किए
इसराइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा है कि अब इसराइली सेना अंडरग्राउंड नेटवर्क को निशाना बना रही है। गाज़ा में इसराइल ने हवाई हमला जारी रखा है। कर्नल कॉनरिकस का कहना है कि उनके लड़ाकू विमान हमास चरमपंथियों के बनाए अंडरग्राउंड नेटवर्क को निशाना बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इसराइल ने दक्षिण में गाजा की सीमा पर अपने 3 लाख सैनिक तैनात कर दिए है जिनमें रिजर्व बल भी शामिल है।
उन्होंने कहा, कि तकरीबन 20 साल से गाजा पर नियंत्रण करने के बाद हमास ने ग़ज़ा शहर में टनल का एक नेटवर्क बनाया है जो गाज़ा सिटी में ख़ान यूनिस से रफ़ाह तक फैला है। यहीं से वे इसराइल पर रॉकेट हमले करते हैं और उनके खिलाफ युद्ध की प्लानिंग करते हैं।
कॉनरिकस ने कहा कि ग़ज़ा पट्टी को दो लेयर्स में देखे जाने की ज़रूरत है एक लेयर ग्राउंड लेवल पर आम लोगों के लिए है और दूसरी लेयर हमास की है जो अंडरग्राउंड है। उन्होंने बताया कि अब हम कोशिश कर रहे हैं कि उस दूसरी लेयर को पकड़ें जो हमास ने बनाई है। उन्होंने कहा कि ये गाज़ा के आम लोगों के लिए बने बंकर नहीं हैं जिन्हें वो इसराइली हमले के दौरान इस्तेमाल करें।