गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. How israel army will face hamas underground tunnel network
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (15:15 IST)

इसराइली सेना हमास के अंडरग्राउंड टनल नेटवर्क से कैसे निपटेगी, गाजा की सीमा पर 3 लाख सैनिक तैनात किए

इसराइली सेना हमास के अंडरग्राउंड टनल नेटवर्क से कैसे निपटेगी, गाजा की सीमा पर 3 लाख सैनिक तैनात किए - How israel army will face hamas underground tunnel network
इसराइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा है कि अब इसराइली सेना अंडरग्राउंड नेटवर्क को निशाना बना रही है। गाज़ा में इसराइल ने हवाई हमला जारी रखा है। कर्नल कॉनरिकस का कहना है कि उनके लड़ाकू विमान हमास चरमपंथियों के बनाए अंडरग्राउंड नेटवर्क को निशाना बना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इसराइल ने दक्षिण में गाजा की सीमा पर अपने 3 लाख सैनिक तैनात कर दिए है जिनमें रिजर्व बल भी शामिल है। 
 
उन्होंने कहा, कि तकरीबन 20 साल से गाजा पर नियंत्रण करने के बाद हमास ने ग़ज़ा शहर में टनल का एक नेटवर्क बनाया है जो गाज़ा सिटी में ख़ान यूनिस से रफ़ाह तक फैला है। यहीं से वे इसराइल पर रॉकेट हमले करते हैं और उनके खिलाफ युद्ध की प्लानिंग करते हैं। 
 
कॉनरिकस ने कहा कि ग़ज़ा पट्टी को दो लेयर्स में देखे जाने की ज़रूरत है एक लेयर ग्राउंड लेवल पर आम लोगों के लिए है और दूसरी लेयर हमास की है जो अंडरग्राउंड है। उन्होंने बताया कि अब हम कोशिश कर रहे हैं कि उस दूसरी लेयर को पकड़ें जो हमास ने बनाई है। उन्होंने कहा कि ये गाज़ा के आम लोगों के लिए बने बंकर नहीं हैं जिन्हें वो इसराइली हमले के दौरान इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें
इसराइल से लौटे केरल के श्रद्धालु, भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया