• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 20 Hamas terrorists entered Israel by air, Netanyahu said Hamas is worse than ISIS
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (01:22 IST)

इसराइल में हवाई रास्ते से घुसे 20 हमास आतंकी, नेतन्याहू ने कहा- ISIS से बदतर हमास

Israel Hamas war
Israel Hamas war news: इसराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच खबर है कि लेबनान की ओर से हवाई रास्ते से हमास के 20 आतंकवादी उत्तरी इसराइल में प्रवेश कर गए हैं। इसराइल में अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

दूसरी ओर, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और नेता प्रतिपक्ष बेनी गैंट्ज आपात एकता सरकार और युद्ध मंत्रिमंडल गठित करने पर सहमत हुए। इसराइली पीएम ने कहा कि ISIS से भी बदतर है हमास। इस बीच, अमेरिका ने युद्धग्रस्त क्षेत्र से अपने नागरिकों को लेबनान जाने की सलाह दी है। 
 
3 लाख इसराइली फोर्स तैनात : एक खबर के मुताबिक इसराइली सेना का कहना है कि उसने गाजा से सटी सीमा के पास करीब 3 लाख रिजर्व फोर्स समेत बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती की है। इसराइल ने हिज्बुल्ला के हमलों के जवाब में लेबनान पर भी हमला किया है।

इस बीच, हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई है, वहीं गाजा पर इसराइली हमलों में 1000 लोगों की मौत हो गई। गाजा में घायलों की संख्‍या 5000 से ज्यादा हो गई है। बड़ी संख्या में हमास आतंकवादी भी मारे गए। 
 
‍बिजली बंद : हमास की कमर तोड़ने के लिए इसराइल ने गाजा को सप्लाई होने वाली बिजली को बंद कर दिया है। इससे घायलों के इलाज में मुश्किलें आ रही हैं। जनरेटर का बैकअप भी काफी कम बचा है। 
8 पत्रकारों की मौत : हमले में 8 पत्रकारों और 6 चिकित्साकर्मियों के मारे जाने की खबर है। युद्ध के बाद लाखों लोगों का पलायन हो चुका है। इनकी संख्या ढाई लाख से ज्यादा बताई जा रही है। 
 
युद्ध में लेबनान भी कूदा : दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष में लेबनान भी शामिल हो गया है और लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने टैंकरोधी मिसाइलों से इसराइली सेना पर हमला किया, जिसके बाद सेना ने लेबनान की ओर भी मोर्चा खोल दिया है।

उधर, इसराइली हमले में हमास के दो बड़े कमांडरों के मारे जाने की खबर के बीच गुरुवार को ब्रुसेल्स में नाटो की एक महत्वपूर्ण बैठक में इसराइली रक्षा मंत्री नाटो के देशों को संघर्ष की ताजा स्थिति की जानकारी देंगे। 
भारतीय नागरिकों को मदद का आश्वासन : भारतीय दूतावास ने बुधवार को इसराइल में भारतीय नागरिकों से शांत और सतर्क रहने का आग्रह करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वह ‘स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है’ और 'इजराइल' में अपने नागरिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है।

इसराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने कहा कि यह आपको आश्वस्त करने के लिए है कि दूतावास आपकी सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है। हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं।
 
हमास के हमले पर क्या बोले बाइडेन? : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इसराइल पर हमास का हमला विशुद्ध रूप से दुनिया पर थोपी गई एक बुराई है और इस हमले में कम से कम 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं। बाइडन ने कहा कि इसराइल को नष्ट करना और यहूदी लोगों को मारना हमास का घोषित उद्देश्य है।

बाइडन इससे पहले इसराइल के प्रति अपने प्रशासन के समर्थन की प्रतिबद्धता जता चुके हैं। अमेरिका ने इसराइल के लिए समर्थन जुटाने और फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक प्रमुख वैश्विक राजनयिक अभियान शुरू किया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala