शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hollywood filmmaker Harvey Weinstein, sex crime, rape
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मई 2018 (10:37 IST)

बढ़ी हॉलीवुड के यौन शिकारी हार्वे वाइनस्टीन की मुश्किल, यौन अपराध के आरोप तय

बढ़ी हॉलीवुड के यौन शिकारी हार्वे वाइनस्टीन की मुश्किल, यौन अपराध के आरोप तय - Hollywood filmmaker Harvey Weinstein, sex crime, rape
न्यूयॉर्क। हॉलीवुड गलियारों में बदनामी का सामना कर रहे फिल्मकार हार्वे वाइनस्टीन पर मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को बलात्कार और यौन अपराध के आरोप तय किए।


आरोप तय किए जाने के बाद न्यूयॉर्क के अभियोजक अब उस पर पूरी तरह मुकद्दमा चलाने की दिशा में कदम उठाएंगे। ऐतिहासिक # मीटू अभियान के बाद उनके खिलाफ लगे आरोपों का मामला गर्मा गया था और इस पूरे विवाद के करीब आठ महीने बाद उन पर आरोप तय हो पाए हैं।

ALSO READ: हार्वे की हवस की कहानी, हॉलीवुड अभिनेत्रियों की जुबानी
मैनहट्टन जिला अटॉर्नी साइरस वान्स ने कहा कि आरोप तय होने से प्रतिवादी अपने खिलाफ लगे आरोपों की जवाबदेही के और करीब पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मुकद्दमे का मीडिया ट्रायल नहीं होगा और प्रत्यक्ष तौर पर अदालत में सुनवाई की जाएगी।

हार्वे ने 25 मई को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद वे जीपीएम ट्रैकर धारण करने और अपना पासपोर्ट जमा कराने को सहमत हो गए थे। इसके बाद उन्हें 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया था। (वार्ता)