गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Harvey Weinstein
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , शनिवार, 26 मई 2018 (12:36 IST)

हॉलीवुड का यौन शिकारी हार्वे वाइंस्टीन गिरफ्तार, जानिए कितनी अभिनेत्री का किया था यौन शोषण

हॉलीवुड का यौन शिकारी हार्वे वाइंस्टीन गिरफ्तार, जानिए कितनी अभिनेत्री का किया था यौन शोषण - Harvey Weinstein
चित्र सौजन्य : ट्विटर
न्यूयॉर्क। हॉलीवुड अभिनेत्रियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी निर्माता हार्वे वाइंस्टीन को शुक्रवार को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर हॉलीवुड की कई सितारा अभिनेत्रियों समेत करीब 50 महिलाओं ने रेप और दुर्व्यव्हार के आरोप लगाए थे। इन खुलासों के बाद ही पहले हॉलीवुड और उसके बाद पूरी दुनिया में मी टू अभियान बड़े स्तर पर शुरू हुआ था। 
 
ALSO READ: परदे पर भगवान, रियल लाइफ में शैतान, आठ महिलाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप
हॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स में शुमार वाइंस्टीन सुबह 7:30 बजे ही अपनी काली एसयूवी में बैठकर न्यूयॉर्क पुलिस स्टेशन पहुंच गए थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें यहां मैनहैटन आपराधिक अदालत में पेश किया गया। यहां उन पर औपचारिक तौर पर आरोप तय किए गए।
 
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने जांच के बाद वाइंस्टीन पर दो अलग-अलग महिलाओं के साथ रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप तय हैं। इनमें एक मामला 2004 और दूसरा 2013 का है। वाइंस्टीन दोनों ही महिलाओं से अपने व्यवहार के लिए माफी मांग चुके हैं, लेकिन बिना-सहमति के सेक्स के आरोपों से इनकार कर चुके हैं।
 
अदालत ने वाइंस्टीन को 1 मिलियन डॉलर के बॉन्ड पर रिहा किया। वे न्यूयॉर्क और कनेक्टिक से बाहर नहीं जा सकेंगे और इस दौरान उन्हें पैर में एक एंकल मॉनिटर भी पहनना पड़ेगा।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स और न्यू यॉर्कर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि करीब 12 महिलाओं ने प्रोड्यूसर हार्वे वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
 
ये दिग्गज अभिनेत्रियों हुई थी हार्वे का शिकार : इसके बाद ही ग्वेनेथ पाल्ट्रो, एलिसा मिलानो, रोज मैक्गोवान, एश्ले जड, सलमा हाएक समेत कई हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस रिपोर्ट के बाद एक-एक कर करीब 50 महिलाओं ने ये माना कि हार्वी ने उन्हें काम देने के बहाने गलत तरीके से छुआ और उनके साथ छेड़छाड़ की।
 
मी टू हैशटैग इस्तेमाल करने वाली सिलेब्रिटीज में एक्ट्रेस एलिसा मिलानो पहली हाई-प्रोफाइल महिला थीं। एलिसा ने हार्वे वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
 
क्या कहा था ऐशली जूड ने : मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐशली जूड ने बताया कि 20 साल पहले हार्वी ने काम देने के बहाने मुझे अपने बंगले पर बुलाया था। जब मैं वहां पहुंची, उसने सिर्फ तौलिया लपेट रखा था और मेरे पहुंचने पर वो मुझसे मसाज करने की जिद करने लगा। उसके बाद कई बार वो मुझे होटल के अपने कमरे में बुलाकर आपत्तिजनक काम करने के लिए मजबूर करता था।
 
कैसा था एंजोलिना जॉली का अनुभव : एक्टिंग के शुरुआती दौर में हार्वी के साथ काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली ने बताया कि हार्वी के साथ काम करने के दौरान उनका अनुभव बहुत खराब रहा। इसीलिए उन्होंने हार्वी के साथ फिर कभी काम ना करने का फैसला किया और अन्य लोगों को भी यही सलाह दी।