शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Here the train runs on burning tracks, know what is the matter
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जनवरी 2022 (22:12 IST)

यहां जलती पटरियों पर दौड़ती है ट्रेन, जानिए क्‍या है मामला...

यहां जलती पटरियों पर दौड़ती है ट्रेन, जानिए क्‍या है मामला... - Here the train runs on burning tracks, know what is the matter
क्‍या आपने कभी जलती हुई पटरियों पर ट्रेन को दौड़ते हुए देखा...लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन की पटरियों पर आग जलती दिखाई दे रही है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पटरियों पर भला आग क्यों लगाई...

खबरों के अनुसार, ये वायरल वीडियो अमेरिका के शिकागो का है, जहां हर साल ट्रेन की पटरियों में आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं। ये आग की लपटें गैस फीड हीटरों से आती है।

कड़ाके की ठंड के कारण स्टील में सिकुड़न आ जाती है, जिससे ट्रेन के चलने और रुकने में दिक्कत आती है। इसी से बचने के लिए पटरियों पर लगने वाले धातु के तापमान को सामान्‍य रखने के लिए ऐसा किया जाता है।

हालांकि पटरियों पर जो आग की लपटें दिखाई देती हैं, वो हीटर के जरिए जल रही आग की होती है, लेकिन लोगों को लगता है कि पटरियों पर ही आग लगा दी गई है, जबकि ऐसा नहीं है।

यहां हर साल महानगरीय क्षेत्र में आने वाली भीषण ठंड और सर्दियों के मौसम से निपटने के लिए यही एक सुरक्षित तरीका अपनाया जाता है। गैस हीटर के जरिए आग जलने से ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
ये भी पढ़ें
भरवाड हत्याकांड के बाद गुजरात के कई इलाकों में तनाव, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई लाठियां