• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gorilla, angry, man
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2016 (18:34 IST)

गोरिल्ला गुस्से में फेंकने लगा अपनी गंदगी

गोरिल्ला गुस्से में फेंकने लगा अपनी गंदगी - Gorilla, angry, man
अगर कोई किसी के साथ भी समुचित व्यवहार नहीं करता है तो ऐसे आदमी को दंडित करने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं। जहां तक मनुष्यों की बात है तो मैं कुछेक बातों को बता सकती हूं लेकिन जहां तक जानवरों की बात है तो इसके चुनाव बहुत सीमित हो जाते हैं।
नाराज होने पर जानवर न केवल गुर्राकर अपनी नाखुशी जाहिर करते हैं या फिर वे अपने कट्‍टर विरोधियों पर अपनी गंदगी भी फेंक सकते हैं। अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगी कि बाद वाला विकल्प अधिक है क्योंकि यह तुरंत और ताजा-ताजा बदला लेने का तरीका हो सकता है।
 
जानवरों के मामलों में गोरिल्ला का स्वभाव जल्दी में गुस्से में आने वाला होता है। जब एक फोटोग्राफर गोरिल्ला के बहुत करीब पहुंच गया तो वह नाराज हो गया। जब वह नाराज हो गया तो उसने दर्शकों पर अपने मल के सूखे सॉलिड वेस्ट को फेंकना शुरू कर दिया। यह एक अविश्वसनीय बात हो सकती है लेकिन पूरी तरह से सच है।  
 
हाथ में लेने के बाद इसने इसे जोर से दर्शकों पर जोर से फेंककर मारा। यह बात स्वाभाविक है कि चिडि़याघर में आने वाले जोर जोर से चिल्ला रहे थे जिससे गुरिल्ला तनाव में आ गया था और उसने गुस्से में आकर यह काम कर दिया। हालांकि उसकी यह योजना सफल नहीं हुई वरन चिडि़याघर में आने वाले दर्शकों की चीख पुकार और अधिक बढ़ गई थी और ऐसा लगता है कि गोरिल्ले का 'गोला' किसी दर्शक के सिर पर जा लगा था।