मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. German Chancellor Angela Merkel
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (10:33 IST)

एंजेला मर्केल के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग, नहीं ले सकेंगी जी-20 के उद्घाटन में हिस्सा

एंजेला मर्केल के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग, नहीं ले सकेंगी जी-20 के उद्घाटन में हिस्सा - German Chancellor Angela Merkel
बर्लिन। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन में हिस्सा नहीं ले सकेंगी क्योंकि तकनीकी समस्या की वजह से उनके विमान को कोलोन में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उनकी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।


एयरबस ए-340 पर सवार जर्मन पत्रकारों के ट्वीट के अनुसार मर्केल शुक्रवार को मेड्रिड के लिए रवाना होंगी और एक वाणिज्यिक उड़ान से ब्यूनस आयर्स के लिए जाएंगी। उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों की संख्या घटा दी गई है। चांसलरी ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है।

डीपीए संवाद समिति ने बताया कि विमान नीदरलैंड से वापस लौटा और कोलोन में उतरा क्योंकि यह एकमात्र हवाई अड्डा था जहां बदलने के लिए विमान था। विमान के कप्तान ने यात्रियों से कहा कि इसे इसलिए वापस लौटना पड़ा क्योंकि तकनीकी समस्या की वजह से कई इलेक्ट्रिकल प्रणाली बाधित हो रही थी।
ये भी पढ़ें
किसानों का संसद मार्च, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा भी पहुंचे