रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Shahbaz Sharif G-20 Summit
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (20:01 IST)

मोदी जी-20 में खड़ा होता है तो दिल को तीर लगता है...

मोदी जी-20 में खड़ा होता है तो दिल को तीर लगता है... - Narendra Modi Shahbaz Sharif G-20 Summit
नई दिल्ली। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रमुख शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत जब जी-20 समिट में जाता है तो मेरे दिल को तीर लगता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां जाकर खड़ा होता है और हम तमाशा देख रहे हैं।
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक शहबाज ने कहा कि हमें इस मौके को चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए और पाकिस्तान को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है, जब पाकिस्तान में निष्पक्ष और साफ-सुथरे चुनाव हों। 
नवाज शरीफ के भाई शहबाज ने कहा कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में हमसे आगे है। बांग्लादेश हमारे हाथ से फिसल गया।

श्रीलंका, सिंगापुर, चीन आदि देशों ने हमारे ही ब्ल्यूप्रिंट पर काम किया मगर आज हम उनके पीछे खड़े हैं। यदि हमने अब भी सबक नहीं लिया तो भगवान ही हमारी मदद कर सकते हैं। 
 
शरीफ ने कहा कि भारत पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहराव, जयललिता जैसे राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान में अरबों रुपए का घोटाला करने वाले लोग चुनाव लड़ रहे हैं और पाकिस्तान के लोगों को सीख दे रहे हैं। (फोटो : ट्‍विटर)
ये भी पढ़ें
प्रधान वन संरक्षक एके जैन की मौत संदेह के घेरे में