शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump will not meet Putin in Argentina
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (08:05 IST)

ट्रंप का पुतिन को झटका, अर्जेंटीना में नहीं मिलेंगे

ट्रंप का पुतिन को झटका, अर्जेंटीना में नहीं मिलेंगे - Donald Trump will not meet Putin in Argentina
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक नहीं करेंगे।
 
ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच कर्च जलमार्ग पर हुए संघर्ष के बारे में पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि वह पुतिन के साथ बैठक नहीं करेंगे। दोनों राष्ट्रपतियों के बीच अर्जेंटीना में शनिवार को बैठक होने वाली थी।  
 
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'रूस से यूक्रेन के जहाजों और नाविकों की वापसी नहीं किए जाने की रिपोर्ट मिलने के बाद मैंने निर्णय लिया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरी प्रस्तावित बैठक को रद्द करना ही सभी संबंधित पक्षों के लिए बेहतर होगा। इस स्थिति का हल निकलते ही मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन के लिए आशान्वित हूं।'
 
गौरतलब है कि इससे पहले रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने जानकारी दी थी कि अमेरिका ने दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बैठक की पुष्टि की है। 
 
ये भी पढ़ें
तिरुवनंतपुरम में सड़क पर भाजपा, तेज हुआ सबरीमाला आंदोलन