शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gas station explosion shakes Ghana's capital
Written By
Last Modified: अक्रा , रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (08:39 IST)

घाना में गैस स्टेशन पर बड़ा धमाका

घाना में गैस स्टेशन पर बड़ा धमाका - Gas station explosion shakes Ghana's capital
अक्रा। पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना की राजधानी अक्रा में एक गैस स्टेशन पर भारी विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आसमान की ओर आग का गोला ऊपर उठने लगा।
 
विस्फोट के बाद कम से कम छह दमकल गाड़ी और कई एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। हालांकि विस्फोट में हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है। इससे पहले पिछले साल जून में गैस स्टेशन में हुए विस्फोट में कम से कम 200 लोग मारे गए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महंगा हुआ मदर डेयरी का टोकन दूध