Last Updated :आकरा , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (09:52 IST)
घाना की संसद में लगी आग
अकरा। पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना के संसद में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से किसी भी तरह के जानमाल की नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय दमकल सेवा ने बताया कि आग 'जोब 600' कॉम्प्लेक्स के 10वीं मंजिल की प्रींटिग रूम में लगी और यह धीरे धीरे रसोई तक भी जा पहुंची।
दमकल प्रवक्ता बिल्ली एंगलेट ने कहा, 'हमने सभी चीजों को बाहर कर दिया और अब आग नियंत्रण में है। स्थिति सामान्य है और उम्मीद है कि कल से दोबारा कामकाज शुरू हो जाएगा।'
आग जिस बिल्डिंग में लगी उसका निर्माण घाना के पहले राष्ट्रपति क्वाम क्रमाह ने 1965 में करवाया था। इसमें कुल 252 कमरें हैं। (वार्ता)