आनंद ने खेला ड्रॉ, प्रग्गणानंदा की सनसनीखेज जीत
आइल ऑफ मैन। पूर्व विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में स्वीडिश ग्रैंडमास्टर नाइल्स ग्रैंडेलियस के साथ बाजी ड्रॉ खेली जबकि युवा खिलाडी आर प्रग्गणानंदा ने ब्रिटिश ग्रैंडमास्टर डेविड हॉवेल को चौंका दिया।
एसपी सेतुरमन ने इजराइल के ग्रैंडमास्टर बोरिस गेलफांद को हरा दिया। 22 वर्षीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने अमेरिका के ग्रैंडमास्टर अलेक्सांद्र लेंडरमैन के साथ अपनी बाजी ड्रॉ खेली।
इंटरनेशनल मास्टर 12 वर्षीय प्रग्गणानंदा ने 64 चालों में 26 वर्षीय हॉवेल को मात दी और अपने अंकों की संख्या 3.5 पहुंचा दी।
शीर्ष महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली को इस बीच लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। हरिका को हंगरी की महिला ग्रैंडमास्टर एना रुडोल्फ ने हराया।
पांचवें राउंड के बाद गुजराती, सेतुरमन और हर्षा भारतकोटि चार चार अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं, जबकि आनंद 3.5 अंकों के साथ संयुक्त 14वें स्थान पर हैं। (वार्ता)