• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. from US congress to state dinner modi magic in USA
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2023 (08:52 IST)

संसद से लेकर स्टेट डिनर तक अमेरिका में चला मोदी मैजिक

modi in USA at state dinner
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राजकीय दौरे पर भारत और अमेरिका के रिश्तों के नए युग की शुरुआत की। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। अमेरिकी संसद से लेकर स्टेट डिनर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाए रहे।
 
अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के भाषण के दौरान वहां मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। 1 घंटे के भाषण के दौरान अमेरिकी सांसदों ने करीब बार खड़े होकर भारतीय प्रधानमंत्री के भाषण का स्वागत किया। भाषण खत्म होने के बाद सांसदों के बीच पीएम का ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई।
 
PM Modi in US congress
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में राजकीय भोज आयोजित किया गया। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में खास तौर पर टेबल सजाई गई। इस डिनर में 400 मेहमानों को बाजरा, मकई का सलाद और भरवां मशरूम परोसा गया।
 
प्रधानमंत्री मोदी शाकाहारी हैं, इसलिए उन्होंने शाकाहारी व्यंजन बनाने में माहिर शेफ नीना कर्टिस से व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के साथ काम करने और प्रधानमंत्री के लिए एक शानदार शाकाहारी ‘मेन्यू’ तैयार करने के लिए कहा था। हालांकि मेहमानों के लिए भोजन में मछली का विकल्प भी रखा गया था।
 
मेहमानों को सबसे पहले मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई के दाने का सलाद, तरबूज और एक तीखा एवोकैडो सॉस परोसा गया। वही, भोजन में भरवां पोर्टोबेलो मशरूम और एक मलाईदार केसर-युक्त रिसोट्टो शामिल था। मीठे में गुलाब और इलायची वाले स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक और अन्य व्यंजन परोसे गए।
 
मेहमानों को मेन्यू के अनुसार सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन डिल योगर्ट सॉस, मोटे अनाज का केक और समर स्क्वाश परोसा गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Update : ओडिशा पहुंचा मानसून, असम में बाढ़ से 5 लाख प्रभावित