गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. death of 5 passengers who went to see titanic ship by oceangate submarine
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जून 2023 (08:07 IST)

टाईटैनिक का मलबा देखने गए 5 रईसों की मौत, जहाज के मलबे के 1600 फीट नीचे मिले पनडुब्बी के 5 हिस्से

oceangate
अटलांटिक सागर में टाइटैनिक के मलबे को दिखाने गई पनडुब्बी ओशनगेट टाइटन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। पनडुब्बी की कंपनी ओशनगेट ने कहा कि 5 यात्रियों की मौत हो गई है। हमें इन लोगों की जान जाने का बहुत दुख है।
अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने पांचों लोगों के मारे जाने की पुष्‍टि करते हुए बताया है कि पनडुब्बी के 5 हिस्से टाइटैनिक जहाज के मलबे के अगले हिस्से के 1600 फीट नीचे मिले हैं।
 
अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने पनडुब्बी में भारी विस्फोट की आवाज सुनी थी। टाइटन से संपर्क टूटने के बाद बचाव ऑपरेशन में लगे अमेरिकी कोस्ट गार्ड के लोगों को जबरदस्त विस्फोट सुनाई दिया।
 
oceangate
टाइटन में सवार 5 लोगों में से पिता-पुत्र शहज़ादा और सुलेमान दाऊद के परिवार वालों ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है। हजादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े समूहों में से एक एंग्रो कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष थे। हमिश हार्डिंग के परिवार वालों ने भी उन्हें याद किया है। पनडुब्बी में फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और इस एडवेंचर ट्रिप का प्रबंधन करने वाली कंपनी के CEO स्टॉकटन रश भी सवार थे।
 
उल्लेखनीय है कि पनडुब्बी रविवार सुबह 6 बजे उत्तर अटलांटिक में अपनी यात्रा पर रवाना हुई थी। उस समय चालक दल के पास 4 दिन की ऑक्सीजन थी। अभियान में 96 घंटे बीतने के बाद पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी।