गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi leaves for 3 days US Visit
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 जून 2023 (07:38 IST)

अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, 180 देशों के प्रतिनिधियों को कराएंगे योग

अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, 180 देशों के प्रतिनिधियों को कराएंगे योग - PM Modi leaves for 3 days US Visit
PM Modi on US Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हुए। वे 25 जून तक अमेरिका और मिस्त्र के दौरे पर रहेंगे। योग दिवस पर वे यूएन मुख्यालय में 180 देशों के प्रतिनिधियों को योग कराएंगें। यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना।
 
अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि न्यूयॉक, वॉशिंगटन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। इन कार्यक्रमों में यूएन मुख्यालय में योग दिवस समारोह, जो बाइडन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि यूएसए में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा। हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं।
 
इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका में भारतीय दूतावास के ट्विटर अकाउंट को टैग किया, जिसमें अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, व्यापारिक नेताओं, भारतीय-अमेरिकियों सहित कई लोगों के वीडियो हैं। इसमें वे प्रधानमंत्री की यात्रा पर उत्साह व्यक्त कर रहे और उनका स्वागत कर रहे हैं।
 
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस के सदस्यों, विचारकों और अन्य सहित सभी क्षेत्रों के लोग अमेरिका की मेरी आगामी यात्रा पर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Update : झारखंड पहुंचा मानसून, बिहार में गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड