मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in Sudan Factory, 18 Indians dies
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (21:28 IST)

सूडान में कारखाने में लगी आग, 18 भारतीयों की मौत

सूडान में कारखाने में लगी आग, 18 भारतीयों की मौत - Fire in Sudan Factory, 18 Indians dies
खार्तूम। सूडान में एक सेरेमिक कारखाने में एलपीजी टैंकर में भीषण विस्फोट में 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गई और 130 घायल हो गए। 16 भारतीय लापता है।
 
भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि ताजा लेकिन अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार 18 की मौत हो चुकी है। कुछ लापता लोग मृतकों में शामिल हो सकते हैं जिसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि शव जले हुए थे।
 
दूतावास ने बुधवार को उन भारतीयों की एक विस्तृत सूची जारी की जो अस्पताल में हैं, लापता हैं या त्रासदी में बच गए हैं। आंकड़ों के अनुसार सात लोग अस्पताल में हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
 
सूडान सरकार ने कहा कि वहां पर ज्वलनशील पदार्थों का अनुचित तरीके से भंडार किया गया था जिसके कारण आग फैल गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें
मेरी मां मुझसे प्यार नहीं करती, क्या आपके पास भी हैं ऐसे सवाल?