• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in art school in Scotland, Fire
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जून 2018 (16:28 IST)

स्कॉटलैंड के आर्ट स्कूल में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी

स्कॉटलैंड के आर्ट स्कूल में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी - Fire in art school in Scotland, Fire
सांकेतिक फोटो

लंदन। स्कॉटलैंड की ऐतिहासिक इमारतों में शामिल ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट भवन में भीषण आग लग गई है। यह इमारत वास्तुकला की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। आग पर काबू पाने की कोशिश में 120 से अधिक दमकलकर्मी और 20 दमकल गाड़ियां जुटी हुई हैं।


गौरतलब है कि चार साल पहले भी आग लगने की एक घटना में यह इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस इमारत का डिजाइन प्रसिद्ध वास्तुकार चार्ल्स रेनी मैकिंटोश ने तैयार किया था। स्कॉटिश अग्निशमन एवं बचाव सेवा ने आज कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग की लपटें आसपास के इमारतों में भी फैल गईं। ग्लासगो सिटी सेंटर में आसपास की सभी इमारतों को एहतियात के तौर पर खाली कर दिया गया है। उप प्रमुख इयान बुशेल ने कहा, आग पर काबू पाने में समय लगने की उम्मीद है।
आग में 2 एबीसी नाइट क्लब सहित कई संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। यह इमारत 1897 और 1909 के बीच बनी थी। इसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। इसे 2019 में फिर से खोला जाना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब, हरियाणा में कई जगह बारिश, धूलभरी धुंध से राहत