शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Extremists threatened Trump, Obama and Clinton in online posts
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (14:30 IST)

चरमपंथी ने ट्रंप, ओबामा और क्लिंटन को ऑनलाइन पोस्ट में धमकी दी थी : एफबीआई

चरमपंथी ने ट्रंप, ओबामा और क्लिंटन को ऑनलाइन पोस्ट में धमकी दी थी : एफबीआई - Extremists threatened Trump, Obama and Clinton in online posts
ट्रावेर्से सिटी (अमेरिका)। अमेरिकी जांच एजेंसी (एफबीआई) ने कहा कि मिशिगन के गवर्नर का अपहरण करने की साजिश रचने के आरोपी व्यक्ति ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन सहित कई गणमान्य लोगों को धमकी देने वाली टिप्पणियां की थी। आरोपी ने ये धमकियां ऑनलाइन दी थीं।

एफबीआई के एक ऐजेंट ने संघीय अदालत में यह बात कही। विशेष एजेंट क्रिस्टोफर लोंग ने कहा कि डेलावेयर के निवासी बैरी क्रॉफ्ट ने अपने फेसबुक पोस्ट में वर्तमान और पूर्व के कई निर्वाचित नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां कीं।

क्रॉफ्ट एक चरमपंथी अर्धसैनिक समूह के छह सदस्यों में से एक है। उस पर डेमोक्रेटिक गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर के अपहरण की साजिश रचने का आरोप है। वह कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए गवर्नर के लॉकडाउन के आदेश के कारण उन्हें अगवा करना चाहता था।
एजेंट ने एक हलफनामा दाखिल किया जिसमें कहा गया कि आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ट्रंप, ओबामा, क्लिंटन और अनेक लोगों के खिलाफ धमकीभरे संदेश लिखे थे।(भाषा)