शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ex-wife Reham Khan said - Pak PM Imran Khan is Ungrateful
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (23:58 IST)

पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा- एहसान फरामोश और बर्दाश्त से बाहर हैं इमरान

पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा- एहसान फरामोश और बर्दाश्त से बाहर हैं इमरान - Ex-wife Reham Khan said - Pak PM Imran Khan is Ungrateful
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय बुरी तरह से फंस गए हैं। किसी भी समय उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है या फिर सेना उन्हें पद से हटा सकती है। इस बीच, इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा कि वे अहसान फरामोश हैं और बर्दाश्त के बाहर हैं। 
 
दरअसल, रेहम खान और इमरान की शादी सिर्फ 1 साल ही चल पाई थी और उनका तलाक हो गया था। इमरान ने रेहम से 31 अक्टूबर 2014 को निकाह किया था और ठीक एक साल बाद यानी 31 अक्टूबर 2015 में उनका तलाक हो गया। एबीपी न्यूज से बात करते हुए रेहम ने कहा कि पाकिस्तान की जनता ने उन्हें 4 साल बर्दाश्त किया है, लेकिन अब उन्हें जाना ही होगा। 
 
रेहम ने कहा कि इमरान चाहते तो खामोशी से जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इमरान अवसरवादी हैं, वे लोगों से सिर्फ मतलब से ही जुड़ते हैं। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। 4 साल पहले जो पाकिस्तान था, वह अब दिखाई नहीं देता। देश की हालत खराब है। 
 
इमरान की वर्तमान पत्नी बुशरा द्वारा काला जादू करने और मुर्गे जलाने के सवाल पर रेहम ने कहा कि वे मुर्गे जलाएं या फिर बकरे जलाएं, मगर अब इमरान की कुर्सी नहीं बचने वाली है। रेहम ने कहा कि हमने अल्लाह से दुआ की थी, हमारी दुआ थी कि इमरान की प्रधानमंत्री पद से रवानगी हो।