गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ex-Marine Held Over San Francisco Christmas Attack Plot, Says FBI
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्स , शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (10:47 IST)

क्रिसमस से पहले बड़े हमले की साजिश नाकाम

क्रिसमस से पहले बड़े हमले की साजिश नाकाम - Ex-Marine Held Over San Francisco Christmas Attack Plot, Says FBI
लॉस एंजिल्स। खुफिया एजेंटों ने अमेरिकी नौसैना के एक पूर्व कर्मचारी को क्रिसमस के दौरान सैन फ्रांसिस्को में हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अदालती दस्तावेजों से इसकी जानकारी मिली है।
 
'एफबीआई' के विशेष एजेंट क्रिस्टोफर मैक्केनी द्वारा पेश किए गए एक हलफनामे के अनुसार 26 वर्षीय टो ट्रक चालक एवरिट एरोन जेमसन शहर के भीड़-भाड़भरे पर्यटन स्थल पियर 39 को निशाना बनाने की योजना बना रहा था।
 
संदिग्ध ने खुफिया एजेंट को बताया कि कैसे वह विस्फोटक का इस्तेमाल कर 18 से 25 दिसंबर के बीच पियर में लोगों को निशाना बनाना चाहता था, क्योंकि क्रिसमस हमला करने के लिए सबसे उचित समय है। हलफनामे के अनुसार जेमसन ने बताया कि उसने बचने की कोई योजना नहीं बनाई थी, क्योंकि वह मरने को तैयार था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोएडा में योगी आदित्यनाथ, टूटेगा अंधविश्वास...