मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath in Noida
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (11:13 IST)

नोएडा में योगी आदित्यनाथ, टूटेगा अंधविश्वास...

नोएडा में योगी आदित्यनाथ, टूटेगा अंधविश्वास... - Yogi Adityanath in Noida
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा का दौरा कर रहे हैं। वे यहां 25 दिसंबर को शुरू होने वाली नोएडा-कालकाजी मेट्रो का मुआयना करने आ रहे हैं। इस मेट्रो का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और एमिटी यूनिवर्सिटी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
 
योगी का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्रियों द्वारा नोएडा का दौरा करना एक अंधविश्वास के तहत अपशकुन माना जाता है। नोएडा से जुड़े तमाम मिथकों को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आ रहे हैं। 
 
सीएम योगी का यह दौरा नोएडा से जुड़े उस अंधविश्वास को तोड़ने के तौर पर भी देखा जा रहा है जिसमें कहा जाता है कि नोएडा का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री जल्द ही अपनी कुर्सी गंवा देते हैं। 
 
भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर 25 दिसंबर को मेट्रो की वायलेट सेवा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ उपस्थित रहेंगे। इस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने वह 23 दिसंबर को नोएडा जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जनता के हित में कार्य करने में भरोसा रखते हैं। वह अंधविश्वास में यकीन नहीं करते, जिसकी वजह से पूर्व के मुख्यमंत्री नोएडा जाने से बचते रहे हैं। नोएडा यात्रा के साथ ही योगी इस अंधविश्वास को तोड़ देंगे।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां मेट्रो स्टेशन के अलावा जनसभा स्थल की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। योगी बागपत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वे सीधे नोएडा आएंगे। यहां बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन का मुआयना करने के बाद कार द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। यहां जनसभा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
बाबा वीरेन्द्र देव के 2 आश्रमों पर छापा, 40 से अधिक युवतियां बरामद