• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bus accident in Sawai Madhopur
Written By
Last Updated :सवाई माधोपुर , शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (11:44 IST)

बड़ी खबर, सवाई माधोपुर में बस नदी में गिरी, 32 की मौत

Sawai Madhopur
सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में शनिवार सुबह एक निजी बस के बनास नदी में गिरने से 32 यात्रियों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस के अनुसार यह बस प्रात: सात बजे सवाई माधोपुर से सवारियां लेकर लालसोट के लिए रवाना हुई थी तथा 20 किलोमीटर दूर बनास नदी में गिर गई। नदी में पानी भरा होने से 32 लोगों की डूबने से मौत हो गई।
 
बस में सवार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस को गैस कटर से काटकर एम्बूलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। मृतक सवाई माधोपुर, मध्यप्रदेश, तथा उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो