सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bus accident in Noida
Written By
Last Updated :नोएडा , बुधवार, 29 नवंबर 2017 (12:22 IST)

नोएडा में बस पलटी, कांच फोड़ स्कूली बच्चों को निकाला

नोएडा में बस पलटी, कांच फोड़ स्कूली बच्चों को निकाला - bus accident in Noida
नोएडा। नोएडा में स्कूली बच्चों से भरी एक मिनी बस सोमवार सुबह पलट गई। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में शशि चौक के पास सुबह करीब 7.30 बजे हुए इस हादसे में कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।
 
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे 9 स्कूली बच्चों और 2 अध्यापिकाओं को लेकर जा रही विश्व भारती पब्लिक स्कूल की बस शशि चौक पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
 
उन्होंने बताया कि बस पलटने से उसमें सवार बच्चे और शिक्षिकाएं फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों और अध्यापिकाओं को सकुशल बाहर निकाला। कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए हैं।
 
दीक्षित ने बताया कि बस एक प्राइवेट ट्रैवलर की थी। वह स्कूल की बस नहीं थी। बस मालिक ने सुरक्षा के पूरे मानक पूरे नहीं किए थे। इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस हादसे के कारण शशि चौक पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई सीनेट में समलैंगिक विवाह विधेयक पारित