शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk reaches Twitter office with his bathroom sink
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (15:48 IST)

अपने बाथरूम का सिंक लेकर Twitter ऑफिस पहुंच गए एलन मस्‍क, क्‍या मस्‍क ने खरीद लिया ट्विटर?

elon musk
सुर्खियों में कैसे रहा जाता है यह कोई दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क से सीखे। पिछली बार वे ट्विटर खरीदने को लेकर चर्चा में आए थे। अब वे एक बार फिर से चर्चा में हैं।

दरअसल, एलन मस्क को शुक्रवार 28 अक्टूबर तक ट्विटर अधिग्रहणका सौदा को पूरा करना है। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मस्क अपने हाथों में बाथरूम सिंक लेकर फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर इंक के हेडक्वाटर पहुंच गए।

एलन मस्क ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथों में सिंक नजर आ रहा है। मस्क ने इसका कैप्शन 'Entering Twitter HQ – let that sink in!. दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खूब पसंद किया जा रहा है।

उनके चर्चा में आने की एक दूसरी वजह यह है कि उन्‍होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल का बॉयो बदल दिया है। वहां उन्होंने चीफ ट्वीट लिखा है। बता दें कि इससे साफ है कि मस्क ट्विटर को खरीद रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मस्क 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील को क्लोज करने का वादा किया है।
Edited By : Navin Rangiyal

ये भी पढ़ें
दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान निलंबित, LG की नहीं मिली मंजूरी