गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Twitter Shareholders Approve Elon Musk's $44 Billion Buyout Deal: Report
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (23:35 IST)

Twitter के शेयर होल्‍डर्स ने एलन मस्‍क की 44 अरब डॉलर की डील को दी मंजूरी

Twitter के शेयर होल्‍डर्स ने एलन मस्‍क की 44 अरब डॉलर की डील को दी मंजूरी - Twitter Shareholders Approve Elon Musk's $44 Billion Buyout Deal: Report
वॉशिंगटन। ट्विटर के शेयर होल्‍डर्स ने टेस्ला कंपनी के सह संस्थापक एलन मस्‍क की 44 बिलियन डॉलर की ‘बायआउट’ डील को मंजूरी दे दी है। ट्विटर के शेयर होल्‍डर्स ने दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर एलेन मस्‍क की 44 अरब डॉलर की ‘बायआउट’ डील को मंजूरी दे दी है।
 
इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। डील को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर और मस्क के बीच चल रहे कानूनी विवाद के बीच टेस्ला सीईओ ने आरोप लगाया था कि ट्विटर ने उन्हें उनके व्यापार के संबंध में उस वक्त भ्रामक जानकारी दी थी, जब उन्होंने 44 अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किया। ट्विटर द्वारा डील कैंसिल करने की बजाय पूरी करने को लेकर दायर केस के जवाब में टेस्ला के बॉस ने देर रात यह दावा दायर किया था।
ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि प्रारंभिक काउंटिंग से पता चलता है कि शेयर होल्डर्स ने 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए एलन मस्क की बोली का समर्थन किया, भले ही वह अनुबंध को तोड़ने की कोशिश कर रहे हों। टैली एक शेयरधारक बैठक के दौरान आई जो कुछ ही मिनटों तक चली, जिसमें अधिकांश वोट ऑनलाइन डाले गए थे। ट्विटर ने मस्क पर सौदा पूरा करने के लिए मुकदमा दायर किया है और इसकी सुनवाई अक्टूबर के लिए निर्धारित है।
ये भी पढ़ें
तीसरी शादी के चक्कर में दूल्हा बना मुर्गा, दुल्हन की जगह मिली जेल