बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. users will soon get the facility to edit the tweet
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (20:27 IST)

Good News, यूजर्स को जल्द मिलेगी ट्‍वीट को एडिट करने की सुविधा

Good News, यूजर्स को जल्द मिलेगी ट्‍वीट को एडिट करने की सुविधा - users will soon get the facility to edit the tweet
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्‍विटर के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही ट्‍विटर उनको ट्‍वीट को एडिट करने की सुविधा देने जा रहा है। ट्‍विटर के मुताबिक उसने ‘एडिट बटन’ (Edit Button) पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेगी। 
 
ट्‍विटर ने ट्‍व‍ीट कर बताया है कि उसने एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस सुविधा के मिलने के बाद यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ट्‍वीट को भी एडिट कर सकेंगे। हालांकि शुरू में यह सुविधा वेरिफाइड यूजर्स को ही मिलेगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स ट्‍वीट करने के 30 मिनट तक ट्‍वीट को एडिट कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक आने वाले हफ्तों में यह सुविधा ट्‍विटर के वेरिफाइड यूजर्स को मिलेगी।
 
ट्‍विटर का यह नया फीचर आधे घंटे तक ट्वीट को एडिट करने की सुविधा देगा और एडिटेड ट्वीट इंडीकेटर प्रदर्शित करेगा कि ट्वीट को एडिट किया गया है। ट्वीट की एडिट हिस्ट्री भी दिखाई देगी। अर्थात पुराने ट्वीट भी हिस्ट्री में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
कानपुर देहात में 20 साल बाद तत्कालीन SO समेत 6 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज