• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk had to break the deal with Twitter, costly
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जुलाई 2022 (12:30 IST)

एलन मस्क को महंगा पड़ा Twitter से करार तोड़ना, अमेरिकी अदालत में लगाया केस

एलन मस्क को महंगा पड़ा Twitter से करार तोड़ना, अमेरिकी अदालत में लगाया केस - Elon Musk had to break the deal with Twitter, costly
ट्विटर को खरीदने का करार तोड़ने पर इस सोशल साइट ने स्पेसएक्स व टेस्ला के मालिक एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर दिया है। मस्क ने 44 अरब डॉलर में यह डील की थी, लेकिन धीरे-धीरे वे इससे पीछे हट गए और अब करार खत्म करने की घोषणा कर दी।
 
करार तोड़ने को लेकर ट्विटर ने मंगलवार को अमेरिका के डेलावेयर की अदालत में मस्क पर केस लगाया। अपनी अर्जी में विश्व की अग्रणी सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने कोर्ट से कहा है कि वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स को यह करार पूरा करने का निर्देश दे। मस्क ने 54.20 डॉलर के मान से ट्विटर के शेयर खरीदने का करार किया था।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका में आपातकाल, कोलंबो में कर्फ्यू (Live Updates)