• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake of 6.2 magnitude caused devastation in China, 110 people died
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (08:19 IST)

चीन में 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, 110 लोगों की मौत, 200 घायल

Earthquake in North India
Earthquake in china : चीन में भयंकर भूकंप आया है, जिससे तबाही मची हुई है। अब तक 110 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। चीन में आधी रात में तबाही मचाने के बाद एक बार फिर सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। केवल चीन ही नहीं, अफगानिस्तान, म्यांमार, लद्दाख के कारगिल और अंडमान सागर में भी रात से लेकर अब तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सभी जगहों पर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आए हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा तबाही चीन में हुई है।

चीन में आधी रात को आए 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 111 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप से हुई तबाही को देखते हुए ऑल आउट अभियान का ऐलान किया है।

चीन में पहला भूकंप सोमवार की आधी रात को आया, जिसकी तीव्रत रिक्टर स्केल पर 6.2 थी। इस भूकंप से चीन में भयंकर तबाही मची है और अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। यह भूकंप इतना जोरदार था कि कईं इमारतें ध्वस्त हो गईं और सड़कों पर दरारें आ गईं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप से मची तबाही को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है। चीन में यह भूकंप गांसु और किंघई प्रांत में आया।

चीन में मंगलवार सुबह-सुबह एक और भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह 7.16 बजे शिनजियांग प्रांत में 4.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप की गहराई 118km दर्ज कई गई. हालांकि, इस भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अफगानिस्तान में भूकंप : अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके में भी आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान के हिंदू कुश में आज सुबह 06:44 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। इसकी गहराई 161 किमी थी।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
क्या ज्ञानवापी मस्जिद में होगी पूजा, आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला?