मैक्सिको में भूकंप, मृतक संख्या 273 हुई
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में मंगलवार को आए 7.1 तीव्रता वाले भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। इस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गईं और कई क्षतिग्रस्त हो गईं।
भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त हुई 10 इमारतों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर है। अधिकारियों ने विनाशकारी भूकंप में 273 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मैक्सिको सिटी के मेयर मिगुल एंजेल मैनकेरा ने भूकंप के बाद 50 लोगों के लापता होने की सूचना दी है।
मेयर ने कहा कि भूकंप के कारण शहर में 44 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें एक प्राइमरी स्कूल भी शामिल है और कई मकान जमींदोज हो गए। इससे दो सप्ताह पहले भी मैक्सिको में भीषण भूकंप आया था, जिससें कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई थी और संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ था। (वार्ता)