• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump said, I will meet Russian President Putin soon
Last Updated :अबू धाबी , शुक्रवार, 16 मई 2025 (21:18 IST)

डोनाल्ड ट्रंप बोले, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जल्द करूंगा मुलाकात

Donald Trump will meet Putin
Donald Trump will meet Putin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द से जल्द रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की बैठक के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से दिया गया यह सुझाव ऐसे समय आया है जब पुतिन ने शुक्रवार को तुर्किए में रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
 
क्यों नहीं जाना चाहते पुतिन : पश्चिम एशिया का 4 दिवसीय दौरा कर रहे ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम ऐसा करें। ट्रंप ने दोहराया कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि पुतिन वार्ता में शामिल नहीं हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन इसलिए वहां नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि वह वहां नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि वह पुतिन के साथ बैठक करेंगे और ‘जैसे ही हम इसे तय करेंगे’ यह बैठक होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी बेटी टिफ़नी ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। ट्रंप ने कहा कि मैं अपने खूबसूरत नाती को देखना चाहता हूं।
 
पुतिन ने ठुकराई जेलेंस्की की अपील : ट्रंप की ओर से (यूक्रेन युद्ध का) समाधान खोजने के लिए दबाव डाले जाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बातचीत में शामिल होने पर सहमति जताई, लेकिन पुतिन ने जेलेंस्की के साथ आमने-सामने की बातचीत की अपील को ठुकरा दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति दोनों पक्षों (रूस और यूक्रेन) पर युद्ध समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं।
 
जेलेंस्की ने युद्ध को 30 दिन के लिए रोकने की अमेरिकी योजना पर सहमति जताई है, लेकिन रूस इस पर सहमत नहीं है और उसने यूक्रेन के अंदर लक्ष्यों पर हमले करना जारी रखा है। इसके बावजूद, रूस और यूक्रेन तीन साल में पहली बार शुक्रवार को इस्तांबुल में सीधी शांति वार्ता करने जा रहे हैं।
 
पर्यवेक्षकों को उम्मीद कम : अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को बेहद कम उम्मीद है कि तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को रोकने के लिए दोनों पक्ष तत्काल कोई प्रगति करेंगे। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि गतिरोध को समाप्त के लिए उनके और पुतिन के बीच बैठक बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जब तक वह और मैं साथ नहीं आते, तब तक कुछ होने वाला है, चाहे आपको यह पसंद हो या न हो। लेकिन हमें इसे हल करना होगा, क्योंकि बहुत से लोग मर रहे हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala