1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 more accused arrested in case related to murder of property dealer in Karnataka
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 21 जुलाई 2025 (17:54 IST)

Karnataka : कारोबारी की हत्या केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक बसवराज भी हैं आरोपी

2 more accused arrested in case related to murder of property dealer in Karnataka
Property dealer murder case : कर्नाटक में अपराध की दुनिया से संपत्ति के कारोबार में आए एक कारोबारी की हत्या के सिलसिले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में भाजपा विधायक बिरथी बसवराज को भी आरोपी बनाया गया है। बसवराज कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश पर इस हत्याकांड की जांच से जुड़े हैं। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए अगले दिन पेश होने का आदेश दिया था। इस मामले में अब तक 7 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। 
 
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस मामले में भाजपा विधायक बिरथी बसवराज को भी आरोपी बनाया गया है। उसने बताया कि दो और लोगों की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक सात लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि जिन दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है वे स्थानीय निवासी अरुण उर्फ तेमू एवं नवीन हैं और उन्होंने इस हत्याकांड में भूमिका निभाई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
 
पुलिस का कहना है कि एक अन्य संदिग्ध आर डी अनिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने गाड़ी उपलब्ध कराई थी जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था। केआरपुरम के विधायक बसवराज से हत्या में उनकी संलिप्तता के संबंध में 19 जुलाई को तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।
पुलिस के अनुसार, शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू (40) की 15 जुलाई की रात यहां भारती नगर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच अन्य लोगों- जगदीश, किरण, विमल, अनिल और फ्रेडरिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बसवराज कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश पर इस हत्याकांड की जांच से जुड़े हैं। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए अगले दिन पेश होने का आदेश दिया था।
विधायक को 23 जुलाई को फिर पूछताछ के लिए तलब किया गया है। प्राथमिकी में अपना नाम आने के बाद बसवराज अदालत पहुंचे थे और यह कहते हुए प्राथमिकी खारिज करने का अनुरोध किया था कि यह बिना किसी गुण-दोष के दर्ज कर दी गई है। उच्च न्यायालय ने 21 जुलाई तक बसवराज को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश