शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump on Pulwama attack
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (10:25 IST)

ट्रंप ने पुलवामा हमले को खौफनाक स्थिति बताया, पाकिस्तान को दी यह नसीहत

ट्रंप ने पुलवामा हमले को खौफनाक स्थिति बताया, पाकिस्तान को दी यह नसीहत - Donald Trump on Pulwama attack
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पुलवामा हमले को 'खौफनाक स्थिति' करार दिया और कहा कि वह इस मामले पर रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं और एक बयान जारी करेंगे। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
 
इससे अलग, विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने भारत के प्रति पुरजोर समर्थन दिखाते हुए पाकिस्तान को 14 फरवरी को हुए हमले के जिम्मेदारों को सजा देने के लिए कहा। 
 
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि आत्मघाती हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और बेहतर होगा कि दोनों एशियाई देश मिलकर रहें।
 
ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैंने देखा है। मुझे इस मामले पर बहुत सारी रिपोर्ट मिल रही हैं। हम उचित समय पर इस पर बात करेंगे। बहुत अच्छा होगा कि वे (भारत और पाकिस्तान) मिलकर रहें।' 
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, 'वह (आतंकी हमला) बहुत खौफनाक स्थिति थी। हम रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं और इस पर बयान जारी करेंगे।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल दहला देने वाला हादसा, ऑडी कार पर पलट गया डंपर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत