• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (12:47 IST)

अन्य देश भी चल सकते हैं ब्रेग्जिट की ओर : डोनाल्ड ट्रंप

अन्य देश भी चल सकते हैं ब्रेग्जिट की ओर : डोनाल्ड ट्रंप - Donald Trump
लंदन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रेग्जिट को बेहतर कदम बताते हुए उसकी प्रशंसा की और ब्रिटेन के साथ व्यापारिक समझौतों में तेजी लाने की वकालत की है। 'दि टाइम्स' अखबार को दिए गए साक्षात्कार में ट्रंप ने यह पूर्वानुमान भी जताया है कि बाकी देश भी यूरोपीय संघ छोड़ने की दिशा में ब्रिटेन के नक्शेकदम पर चलेंगे।


 
यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन में पिछले वर्ष जून में हुए जनमत संग्रह का हवाला देते हुए रविवार को ट्रंप ने कहा कि ब्रेग्जिट एक बेहतरीन कदम बनने वाला है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता दोनों पक्षों के लिए अच्छा होगा। 
 
20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मिलने के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए ट्रंप ने कहा कि हां, बहुत जल्दी। मैं ब्रिटेन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, हम इसे जल्दी और सही तरीके से करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले हैं। 
 
द्विपक्षीय समझौतों की दिशा में ट्रंप के इस उत्साह का ब्रिटेन समान प्रसन्नता से स्वागत करेगा, क्योंकि यूरोपीय संघ से योजनाबद्ध तरीके से बाहर निकलने के बाद इंग्लैंड अपने लिए व्यापारिक साझेदारों की तलाश में है।
 
ट्रंप ने यह भी कहा कि ब्रेग्जिट पर संभवत: अन्य देश भी अमल करेंगे और इस 28 देशों से समूह से अन्य राष्ट्र भी बाहर निकलेंगे। ईयू छोड़ने के लिए जून में हुए जनमत संग्रह के मद्देनजर ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि लोग अपनी व्यक्तिगत पहचान चाहते हैं, ऐसे में अगर आप मुझसे पूछें तो मेरा मानना है कि दूसरे भी छोड़ेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने अखबार को दिए साक्षात्कार में नाटो को अप्रासंगिक बताया