शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Details of nearly 200 million US citizens leaked
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 21 जून 2017 (08:27 IST)

बड़ी खबर! 20 लाख अमेरिकी नागरिकों की निजी सूचना लीक

बड़ी खबर! 20 लाख अमेरिकी नागरिकों की निजी सूचना लीक - Details of nearly 200 million US citizens leaked
वाशिंगटन। अमेरिका में करीब 20 लाख लोगों की संवेदनशील जानकारी एक मार्केटिंग कंपनी की ओर से दुर्घटनावश लीक हो गई है। इस कंपनी को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने ठेके पर ले रखा था। यह अमेरिका में मतदाताओं की सूचना लीक होने की अब तक की सबसे बड़ी घटना है।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीप रूट ऐनालिटिक्स द्वारा लीक किए गए आंकड़ों में अमेरिका की करीब 61 फीसदी आबादी के निजी आंकड़ें हैं। टेक्नोलोजी न्यूज वेबसाइट गिजमोडो ने यह जानकारी दी है।
 
ऐसा लगता है कि ये आंकड़े व्यापक स्रोतों से एकत्र किए गए हैं जिनमें एक सोशल नेटवर्क साइट पर विवादास्पद प्रतिबंधित लिंक से लेकर रिपब्लिकन पार्टी के लिए धन जुटाने वाली समितियां तक शामिल हैं। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी आंकड़ों के अलावा, इन आंकड़ों में नागरिकों की धार्मिक संबद्धता, उनकी जातीयता और राजनीतिक पूर्वाग्रहों से संबंधित आंकड़ें भी हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बरसते पानी में मोदी ने किया योग, नमक से की योग की तुलना, बोले...