गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. company accidentally sent the employee 286 times more salary
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जून 2022 (16:43 IST)

कंपनी ने गलती से कर्मचारी को भेज दी 286 गुना ज्यादा सैलरी

कंपनी ने गलती से कर्मचारी को भेज दी 286 गुना ज्यादा सैलरी - company accidentally sent the employee 286 times more salary
कई बार जिंदगी में कुछ ऐसी अप्रत्याशित चीजें हो जाती हैं जिनके बारे में हमने सोचा नहीं हो। कुछ ऐसा ही हुआ चिली के एक शख्स के साथ। उसे अपने ऑफिस से तय वक्त सैलरी तो मिली लेकिन उसके अकाउंट में जो पैसा आया था, वो उसकी तनख्वाह से सैकड़ों गुना ज्यादा था। जब तक ऑफिस अपनी गलती को रियलाइज करता, शख्स ने अपना शातिर दिमाग चलाया और गायब ही हो गया।
 
यहां का ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट इस बात से सदमे में है कि उस कर्मचारी का कोई पता नहीं है, जो पैसे लेकर भागा है। मीडिया के अनुसार कंपनी ने गलती से काम करने वाले एक कर्मचारी की सैलरी हर महीने 5,00,000 पेसो यानी भारतीय मुद्रा में करीब 43 हजार रुपए की जगह 1,65, 398,851 चिली पेसो का भुगतान कर दिया। भारतीय मुद्रा में ये रकम डेढ़ करोड़ के आसपास होगी। शख्स ने ये पैसे अकाउंट में आते ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया और भाग गया। अब तक उसका कोई पता नहीं है और कंपनी कानूनी पचड़े में फंसी हुई है।(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
नगर निगम निर्वाचन 1958