• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cobbler pays Rs50,000 fine for snakeskin shoes meant for PM Imran
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2019 (18:24 IST)

इमरान खान के लिए बनाए सांप के चमड़े के सैंडल, लगा 50 हजार का जुर्माना

इमरान खान के लिए बनाए सांप के चमड़े के सैंडल, लगा 50 हजार का जुर्माना - Cobbler pays Rs50,000 fine for snakeskin shoes meant for PM Imran
पेशावर। ईद के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उपहार में देने के लिए सांप के चमड़े से बनाए गए सैंडलों को जब्त करने के बाद 50 हजार रुपए का जुर्माना भरने के बाद लौटा दिया गया है।
 
देश के एक प्रसिद्ध जूता निर्माता द्वारा बनाए गए ये सैंडल, अधिकारियों ने पाक के वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त कर लिए थे, जिसे 50 हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना भरने के बाद निर्माता को वापस कर दिया गया।
 
खैबर पख्तूनख्वा के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने जहांगीरपुरा बाजार स्थित नूरुद्दीन शिनवारी की दुकान पर छापा मारा और सांप के चमड़े से बने दो जोड़ी परंपरागत पेशावरी सैंडल जब्त कर लिए।
 
ऐसे सैंडल ‘कप्तान स्पेशल चप्पल्स’ के नाम से जाने जाते हैं और काफी प्रसिद्ध हैं। ईद के उपहार में क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को देने के लिए सांप के चमड़े का यह सैंडल बनाया गया था।
उसने दावा किया कि सांप की चमड़ी उसे अमेरिका से दो जोड़ी सैंडल बनाने के लिए भेजी गई थी। एक जोड़ी भेजने वाले के लिए और दूसरी प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए।
 
जिला वन अधिकारी ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर गए और सेल्समैन से सैंडल की मांग की। इसके बाद विभाग ने शिनवारी के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारी ने सैंडल जब्त कर लिए और इसकी पुष्टि के लिए सैंडल प्रयोगशाला में भेजा। शिनवारी को सैंडल सोमवार को वापस मिल गए और इसके लिए उसने 50 हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना भरा।
 
डॉन न्यूज टीवी से नूरुद्दीन ने कहा कि यह चप्पल मुझे वापस मिल गए और इसके लिए मुझे 50 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर देना पड़े। अब मैं इसे प्रधानमंत्री इमरान खान को ईद के उपहार के तौर पर पेश करूंगा।
(Photo courtesy : dawn)
ये भी पढ़ें
कमलनाथ सरकार के गले की फांस बनता अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा