रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese spy balloon seen in US airspace
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (09:36 IST)

विदेश मंत्री की चीन यात्रा से पहले अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, सतर्कता बढ़ी

विदेश मंत्री की चीन यात्रा से पहले अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, सतर्कता बढ़ी - Chinese spy balloon seen in US airspace
वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि अमेरिका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया जिसका आकार 3 बसों के बराबर बताया जा रहा है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले यह घटना हुई है। नोराड (नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) उस पर करीबी नजर बनाए है।
 
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अमेरिकी सरकार को एक जासूसी गुब्बारे का पता चला है और उस पर नजर रखी जा रही है, जो अभी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नोराड (नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) उस पर करीबी नजर बनाए है।
 
उन्होंने कहा कि गुब्बारे को गुरुवार को मोंटाना में देखा गया था और इसका आकार 3 बसों के बराबर बताया जा रहा है। पैट राइडर ने कहा कि गुब्बारे के बारे में पता चलते ही अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की।
 
उन्होंने कहा कि गुब्बारा वाणिज्यिक हवाई क्षेत्र से काफी ऊंचाई पर है और इससे जमीन पर लोगों को कोई खतरा नहीं है। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है। पेंटागन इससे निपटने के लिए तमाम विकल्पों पर गौर कर रहा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली और अमेरिकी उत्तरी कमान के जनरल ग्लेन वैनहर्क ने जमीन पर लोगों की सुरक्षा को संभावित खतरे के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। रक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी तक हमें पता चला है कि गुब्बारे का इस्तेमाल खुफिया जानकारी हासिल करने के मकसद से किया गया। संवेदनशील सूचनाओं को विदेशियों के हाथ लगने से रोकने के लिए हम कार्रवाई कर रहे हैं।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दूध पर महंगाई की मार, अमूल ने 3 रुपए लीटर बढ़ाए दाम