अमेरिकी सेना के हमले में आईएसआईएस सरगना बिलाल अल सुदानी मारा गया
वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक विशेष सैन्य अभियान को अंजाम दिया है। इस अभियान में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के एक वरिष्ठ नेता बिलाल अल सुदानी को मार गिराया गया। इस अभियान में आईएसआईएस के अन्य 10 लड़ाके भी मार गिराए गए। गुरुवार को अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सोमालिया में अमेरिका द्वारा नामित आईएसआईएस सरगना बिलाल अल-सुदानी अपने करीब 10 सहयोगियों के साथ अभियान में मारा गया। अधिकारियों के मुताबिक बिलाल अल-सुदानी पूरे अफ्रीका में आईएसआईएस के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
अधिकारियों के अनुसार इस सैन्य ऑपरेशन को इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हरी झंडी मिल गई थी जिसके बाद 24 घंटे के अंदर इसको अंजाम दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने इस ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए सभी लोग आईएसआईएस के सदस्य हैं।
Edited by: Ravindra Gupta