सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bharat jodo yatra cancles for 36 hours
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2023 (15:40 IST)

36 घंटों के लिए भारत जोड़ो यात्रा स्थगित, खराब मौसम या आतंकी खतरा?

अधिकारी फिर दोहराने लगे, राहुल गांधी पैदल चलने से बचें

36 घंटों के लिए भारत जोड़ो यात्रा स्थगित, खराब मौसम या आतंकी खतरा? - bharat jodo yatra cancles for 36 hours
जम्मू। अगर स्पष्ट शब्दों में कहें तो राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा डेंजर जोन में प्रवेश कर गई है। यह खतरा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर प्राकृतिक भी है तो आतंकी भी। हालांकि दावा किया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यात्रा को अगले 36 घंटों के लिए स्थगित किया गया है पर अधिकारी दबे स्वर में मानते हैं कि बदतर नेशनल हाईवे पर 26 जनवरी पर छाए आतंकी खतरे के कारण यात्रा को सुरक्षा मुहैया करवाना अब बेहद मुश्किलभरा कार्य हो गया है।
 
परसों सुबह 8 बजे फिर से यात्रा की शुरूआत करने की बात कांग्रेस प्रवक्ता ने कही है। हालांकि सुरक्षा के मामले पर दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले केरिपुब के डीआईजी आप्रेशन्स आलोक अवस्थी दावा करते थे कि नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा का जिम्मा उनका है। वे इसे मानते थे कि भारत जोड़ो यात्रा के कारण यह जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
 
सुरक्षाधिकारी चेताते हैं कि गणतंत्र दिवस पर बढ़ते खतरे के कारण लोगों को दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही मौसम विभाग की उन चेतावनियों पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है जिसमें बताया गया है कि आज और कल नेशनल हाईवे के साथ साथ जम्मू संभाग व कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी की उम्मीद है।
 
एक सुरक्षाधिकारी के बकौल, रामबन व बनिहाल के आगे भारत जोड़ो यात्रा पर प्राकृतिक के साथ साथ आतंकी खतरा भी मंडरा रहा है। वे मानते थे कि राहुल गांधी को आगे की यात्रा कई स्थानों पर बख्तरबंद वाहन के अंदर बैठ कर करने की सलाह दी गई है।

एक सूत्र के मुताबिक, अभी भी आतंकी जहां चाहे वहां मार करने की क्षमता रखते हैं और पिछले 15 दिनों के भीतर पूरे प्रदेश में होने वाली आतंकी हमलों आदि की घटनाएं इसका सबूत हैं।
ये भी पढ़ें
Republic Day Parade 2023: कैसे, कहां और कब मिलेंगे रिपब्‍लिक डे परेड के लिए टिकट, जानिए सबकुछ