Harvard से Cambridge तक... सुनिए, कितना पढ़े हैं राहुल गांधी?
नई दिल्ली। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने क्या कभी जॉब किया है? उन्होंने कौनसी डिग्री हासिल की है? ऐसे ही कई सवाल हैं, जो उनके प्रशंसकों के साथ ही दूसरे लोगों के मन में घुमड़ते रहते हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) से मास्टर डिग्री हासिल कर चुके हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी ने कामिया जेनी के साथ बातचीत में अपनी शिक्षा को लेकर खुलकर बात की। राहुल ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद एक साल तक उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली में इतिहास की शिक्षा हासिल की। हालांकि पिता राहुल गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से वे पढ़ाई दिल्ली में जारी नहीं रख पाए।
इसके बाद राहुल गांधी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का रुख किया, जहां उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन एवं पॉलिटिक्स की पढ़ाई की। इसके बाद सुरक्षा कारणों के चलते ही राहुल ने फ्लोरिडा के रॉलिन्स कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। यहां इन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन (इकॉनोमिक्स) की पढ़ाई की।
राहुल गांधी ने अपनी मास्टर डिग्री डेवलपमेंट इकॉनोमिक्स में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (इंग्लैंड) से पूरी की। दरअसल, यह इकॉनोमिक्स में एमफिल की डिग्री थी।
राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जब मैं स्कूल में था तो कुछ टीचर बहुत अच्छे थे, जबकि कुछ अच्छे नहीं था। राहुल गांधी की शुरुआती शिक्षा सेंट कोलंबस स्कूल एवं कुछ समय देहरादून के दून स्कूल में भी हुई।