• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sri Sri Ravi Shankar helicopter makes emergency landing in Tamil Nadu forest
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2023 (14:15 IST)

श्री श्री रविशंकर का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के जंगल में आपात स्थिति में उतरा

Ravishankar
इरोड (तमिलनाडु)। ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को बुधवार को खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में यहां उतरना पड़ा। 
 
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कथित तौर पर बेंगलुरू से उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह कोहरे के कारण सत्यमंगलम में उतर गया। उन्होंने कहा कि बाद में हेलीकॉप्टर कुछ देर रुकने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।
 
कौन हैं श्री श्री रविशंकर : श्री श्री रवि शंकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक हैं। उन्होंने तनावमुक्त एवं हिंसामुक्त समाज की स्थापना के लिए एक अभूतपूर्व विश्वव्यापी आंदोलन चलाया है।
 
विभिन्‍न कार्यकर्मों और पाठ्यक्रमों, आर्ट ऑफ लिविंग एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज सहित संगठनों के एक नेटवर्क तथा 156 देशों से भी अधिक देशों में तेजी से बढ़ रही अपनी उपस्थिति से श्री श्री अब तक करीब 45 करोड़ लोगों तक पहुंच चुके हैं। श्री श्री समाजसेवा के कामों में भी संलग्न हैं। 
ये भी पढ़ें
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के बारे में आखिर क्‍या सोचते हैं आज के युवा?