• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese pregnant woman, Rat in soup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (12:14 IST)

चीन में गर्भवती महिला को सूप में परोसा मरा हुआ चूहा, पैसे देकर दिया गर्भपात कराने का ऑफर

चीन में गर्भवती महिला को सूप में परोसा मरा हुआ चूहा, पैसे देकर दिया गर्भपात कराने का ऑफर - Chinese pregnant woman, Rat in soup
बीजिंग। चीन में एक गर्भवती महिला को परोसे गए सूप में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद यहां के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है। महिला ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी पर आरोप लगाया कि उसे गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की स्थिति में गर्भपात कराने के लिए पैसे देने की पेशकश की।


साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और उसका पति 6 सितंबर को प्रसिद्ध जियाबु-जियाबु रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, तभी उन्हें अपने हॉटपॉट में मरा हुआ चूहा मिला। महिला के पति मा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में रेस्टोरेंट के कर्मचारी को बताया तो उसने उन्‍हें गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ने पर गर्भपात कराने के लिए पैसे का ऑफर दिया।

मा के अनुसार, उसे कर्मचारी ने कहा कि अगर आप बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं तो हम आपको गर्भपात कराने के लिए तीन हजार डॉलर (20 हजार युआन) दे सकते हैं। महिला ने अखबार को बताया कि हालांकि रेस्टोरेंट ने कथित रूप से घटना के हर्जाने के तौर पर हमें बाद में 728 डॉलर (5000 युआन) दिए।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रेस्टोरेंट की जांच की, लेकिन चूहा होने के कोई सबूत नहीं मिले। रेस्तरां को फिलहाल अन्य उल्लंघनों के लिए बंद कर दिया गया है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, बोहरा समुदाय की देशभक्ति और ईमानदारी एक मिसाल है